Shyam Ke Rang Mein Mohan Sang Mein (Krishna Bhajan) Download With Lyrics
दीवानी हो गई मीरा दीवानी हो गई
Shyam Ke Rang Mein Mohan Sang Mein
________________________________________________________________________
LYRICS
श्याम के रंग में मोहन संग में ,
चुनरी धानी हो गई ||
दीवानी हो गई मीरा दीवानी हो गई,
मीरा दीवानी दीवानी दीवानी हो गई ||
छोड़ दिए सब सुख महलो के हाथ लिया एक तारा,
बन गई जोगन श्याम पिया की श्याम पे सब कुछ वारा ||
पल पल गाये सब को सुनाये संतो की वाणी हो गई,
दीवानी हो गई मीरा दीवानी हो गई ||
डगर डगर में फिर वनवारी कहती श्याम सॉंवरिया,
पहरे लगा दिए राणा ने भेजी सर्प पिटरियाँ ||
विष भी अमृत बन गया पल में ऐसी ध्यानी हो गई,
दीवानी हो गई मीरा दीवानी हो गई ||
श्याम ही श्याम पुकारे मीरा दर्श श्याम का पावे,
शरण शरण में पड़ा तिवारी जीवन सफल बना दे ||
बन गी चरण शरण में दासी अमर कहानी हो गई,
दीवानी हो गई मीरा दीवानी हो गई ||
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS