Shyam Aaj Meri Naiya With Lyrics By Jaya Kishori Ji (Krishna Bhajan) Download
श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना
Shyam Aaj Meri Naiya
________________________________________________________________________
LYRICS
Shyam Aaj Meri Naiya
श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखती ना रहना मुझे आ के बचा लेना,
सम्भव है झंझटो में मैं तुमको भूल जाऊँ,
मेरी श्यामा कही तुम भी मुझको ना भुला देना,
बन कर के मोर श्यामा वन वन में नाचा करेंगे,
तुम श्याम रूप बनकर उस वन में डटा करना,
बनकर के पपीहा हम पीहू पीहू रटा करेंगे,
तुम स्वाति बून्द बनकर प्यासो पे दया करना,
तुम इष्ट में उपासक तुम देव मैं पुजारी,
ये बात अगर सच है सच करके दिखा देना,
श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना
श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना,
दल बल के साथ माया घेरे जो मुझे आकर,
तुम देखती ना रहना मुझे आ के बचा लेना,
सम्भव है झंझटो में मैं तुमको भूल जाऊँ,
मेरी श्यामा कही तुम भी मुझको ना भुला देना,
बन कर के मोर श्यामा वन वन में नाचा करेंगे,
तुम श्याम रूप बनकर उस वन में डटा करना,
बनकर के पपीहा हम पीहू पीहू रटा करेंगे,
तुम स्वाति बून्द बनकर प्यासो पे दया करना,
तुम इष्ट में उपासक तुम देव मैं पुजारी,
ये बात अगर सच है सच करके दिखा देना,
श्यामा जु मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाई है आगे भी निभा देना
Watch Online
COMMENTS