मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन Download With Lyrics
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन
Mera Mulk Mera Desh Mera Yeh Vatan
________________________________________________________________________
LYRICS
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ।
शांति का उन्नति का प्यार का चमन ॥
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ।
शांति का उन्नति का प्यार का चमन ॥
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ...
ए वतन, ए वतन, ए वतन ।
जानेमन, जानेमन, जानेमन ॥
ए वतन, ए वतन, ए वतन ।
जानेमन, जानेमन, जानेमन ॥
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ।
शांति का उन्नति का प्यार का चमन ॥
आ.. हा.. आहा.. आ...
इसकी मिट्टी से बने तेरे मेरे ये बदन ।
इसकी धरती तेरे मेरे वास्ते गगन ॥
इसने ही सिखाया हमको जीने का चलन ।
जीने का चलन...
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ।
ए वतन, ए वतन, ए वतन ॥
जानेमन, जानेमन, जानेमन ।
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ॥
शांति का उन्नति का प्यार का चमन...
अपने इस चमन को स्वर्ग हम बनायेंगे ।
कोना-कोना अपने देश का सजायेंगे ॥
जश्न होगा ज़िन्दगी का, होंगे सब मगन ।
होंगे सब मगन...
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ।
ए वतन, ए वतन, ए वतन ।
जानेमन, जानेमन, जानेमन ॥
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ।
शांति का उन्नति का प्यार का चमन॥
मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन ।
शांति का उन्नति का प्यार का चमन ॥
इसके वास्ते निसार है मेरा तन मेरा मन ।
ए वतन, ए वतन, ए वतन ॥
जानेमन, जानेमन, जानेमन ।
ए वतन, ए वतन, ए वतन ॥
जानेमन, जानेमन, जानेमन...
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS