ओ कन्हैया मुरलियाँ तुम्हारी Download With Lyrics - O Kanhiyan Muraliyan Tumhari
ओ कन्हैया मुरलियाँ तुम्हारी
O Kanhiyan Muraliyan Tumhari
________________________________________________________________________
LYRICS
नज़र में रहती हो मगर तुम नजर नहीं आती,
ये दिल भुलाये माँ तुम्हे पर तुम नहीं आती,
नज़र में रहती हो मगर तुम नजर नहीं आती...
सांसो की हर डोर पुकारे मेरी माँ,
नैना तुझको ही ढूंढे है मेरी माँ,
तू जो नैनो में आ जाये मेरे,
नैनो को बंद करलु मेरी माँ,
इधर नहीं आती क्यों तुम इधर नहीं आती,
ये दिल भुलाये माँ तुम्हे पर तुम नहीं आती,
नज़र में रहती हो मगर तुम नजर नहीं आती...
होता है अबास तुम्हारा मेरी माँ,
लगता है तू पास खड़ी है मेरी माँ,
गिरने से पहले ही संभालो गी हमको यकीन है मेरी माँ,
मेहर नहीं करती भला तू क्यों मेहर नहीं करती,
ये दिल भुलाये माँ तुम्हे पर तुम नहीं आती,
नज़र में रहती हो मगर तुम नजर नहीं आती...
रीवा तेरा नाम जापे है मेरी माँ,
हर पल तेरी राह तके है मेरी माँ,
तेरे आने की आस लिए दिल में,
तक तक नैना थके है मेरी माँ,
खबर नहीं लेती हमारी खबर लेती
ये दिल भुलाये माँ तुम्हे पर तुम नहीं आती,
नज़र में रहती हो मगर तुम नजर नहीं आती...
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS