ओ बोलो औघड़ नाथ बम बम Download With Lyrics -O Bolo Aughad Nath Bam Bam
ओ बोलो औघड़ नाथ बम बम
O Bolo Aughad Nath Bam Bam
________________________________________________________________________
LYRICS
भोले तेरी काँवर की है महिमा अपार,
जो श्रदा से लाया हुआ उसका बेडा पार।
ओ बोलो औघड़ नाथ बम बम॥
इक दुखियाँ वेचारी फिरती थी मारी मारी,
उसे दुनिया ने ठुकराया जीवन से अपने हारी,
एक भक्त राज से भेट हुई उसने दुखियाँ को समजाया,
सावन की कांवड़ महिमा का महातम उसको बतलाया,
शिव जी होते है मस्त मलंग ये रूप भी उसको दिखलाया।
ओ बोलो औघड़ नाथ बम बम॥
सुनके शिव की महिमा उस अबला ने ये ठान लिया,
मैं कांवड़ लेकर जाऊ गी उस पर उसने संकल्प लिया
ले कॉंवड शिव क्व धाम गई दुखड़ा उसको बतलाया,
भक्ति से उसकी हो प्रश्न बाबा ने उसको दर्श दियां,
संसार आसार है सार नहीं ये सार ही उसको समजाया।
ओ बोलो औघड़ नाथ बम बम॥
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS