तूने बंसी जो बजाई Download With Lyrics
तूने बंसी जो बजाई
Tune Bansi Jo Bajaai
________________________________________________________________________
LYRICS
जब जब तेरी मुरली बाजे राधा झूम झूम कर नाचे।
तूने बंसी जो बजाई राधा ने सुध बुध विषराई ॥
उसकी सांसो में तू है बसा कन्हियाँ मुरली में जादू भरा।
तूने बंसी जो बजाई राधा ने सुध बुध विषराई ॥
कभी पनघट पे बाजे कभी यमुना पे भाजे।
कभी यमुना पे भाजे कभी मधुवन में भाजे बंसुरिया॥
तूने ऐसी तान सुनाई राधा दौड़ी दौड़ी आई।
उसकी सांसो में तू है बसा कन्हियाँ मुरली में जादू भरा॥
बजी तेरी बांसुरियां छन छन भजि पायलियाँ राधा हो गई वनवारियाँ॥
राधा मन ही मन मुस्काई संग में नाचे कृष्ण कन्हाई।
उसकी सांसो में तू है बसा कन्हियाँ मुरली में जादू भरा॥
राधा बिन श्याम है आधा अटूट ये प्रेम का धागा ।
भाव दोनों में जागा कन्हियाँ॥
कान्हा की सूरत मन में भाए राधा के संग में श्याम कन्हाई।
उसकी सांसो में तू है बसा कन्हियाँ मुरली में जादू भरा॥
जब जब तेरी मुरली भाजे राधा झूम झूम कर नाचे,
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS