Tu Kitni Achhi Hai Tu Kitni Bholi Hai Pyari Pyari Hai O Maa By Jaya Kishori Ji with pdf & lyrics - तू कितनी अच्ची है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है
तू कितनी अच्ची है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है
Tu Kitni Achhi Hai Tu Kitni Bholi Hai Pyari Pyari Hai O Maa
________________________________________________________________________
LYRICS
तू कितनी अच्ची है, तू कितनी भोली है, प्यारी प्यारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ।
यह जो दुनिया है, वन है कांटो का, तू फुलवारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ॥
दुखन लागी हैं माँ तेरी अँखियाँ,
मेरे लिए जागी है तू सारी सारी रतिया ।
मेरी निदिया पे अपनी निदिया भी तूने वारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ॥
अपना नहीं तुझे सुख दुःख कोई,
मैं मुस्काया तू मुस्काई मैं रोया तू रोई ।
मेरे हसने पे मेरे रोने पे तू बलिहारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ॥
माँ बच्चो की जा होती है,
वो होते हैं किस्मत वाले, जिनकी माँ होती है ।
कितनी सुन्दर है, कितनी शीतल है, न्यारी नयारी है,
ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ, ओ माँ ॥
फिल्म : राजा और रंक
फिल्म में स्वर : लता मंगेशकर
कवि : आनंद बक्शी
संगीत : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
________________________________________________________________________Watch Online
COMMENTS