Shree Radhey Govinda (Krishna Bhajan) Download With Lyrics
Shree Radhey Govinda, Man Bhaj Le Hari Ka Pyara Naam Hai
श्री राधे गोविंदा, मान भाज ले हरी का प्यारा नाम है
________________________________________________________________________
LYRICS
जय नंदला जय जय, जय गोपाला जय जय,
श्री राधे गोविंदा, मान भाज ले हरी का प्यारा नाम है।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलला हरी का प्यारा नाम है॥
मोर मुकुट सिर गलबन माला केसर तिलक लगाए।
वृंदावन की कुंज गलिन में सबको नाच नचाया॥
श्री राधे गोविंदा...
यमुना किनारे ढेनु चरावे माधव मदन मुरारी।
मधुर मुरलिया जबही बाजावे हर ले सुध बुध सारी॥
श्री राधे गोविंदा...
गिरिधर नागर कहती मीयर्रा, सुर को श्यामल भाया।
ट्यूक्रम और नामदेव ने विट्ठल विट्ठल गाया॥
श्री राधे गोविंदा...
राधा शक्ति बिना ना कोई श्यामल दर्शन पावे।
आराधान कर राधे राधे कान्हा भागे आवे॥
श्री राधे गोविंदा, मान भाज ले हरी का प्यारा नाम है।
गोपाला हरी का प्यारा नाम है, नंदलला हरी का प्यारा नाम है॥
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS