Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Waale with pdf & lyrics - मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले
Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Waale
________________________________________________________________________
LYRICS
मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले।
मेरी स्वास स्वास में तेरा है नाम मुरली वाले॥
भक्तो की तुमने काहना विपदा है टारी,
मेरी भी बाह थामो आ के बिहारी।
बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले॥
पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा,
सुन ले पुकार काहना बस एक बार आजा।
बैचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले॥
तुम हो दया के सागर, जनमों की मैं हूँ प्यासी,
दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस ज़रा सी।
सुबह तुम्ही हो, तुम्ही ही मेरी श्याम मुरली वाले॥
Watch Online
COMMENTS