Mohan Se Dil Kyun Lagaya Hai Gaurav Krishna Goswami Ji with pdf & lyrics - मोहन से दिल क्यूँ लगाया है यह मैं जानू या वो जाने
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है यह मैं जानू या वो जाने
Mohan Se Dil Kyun Lagaya Hai Yeh Main Jaanu Ya Vo Jaane
________________________________________________________________________
LYRICS
मोहन से दिल क्यूँ लगाया है,
यह मैं जानू या वो जाने ।
छलिया से दिल क्यूँ लगाया है,
यह मैं जानू या वो जाने ॥
हर बात निराली है उसकी,
कर बात में है इक टेडापन ।
टेड़े पर दिल क्यूँ आया है,
यह मैं जानू या वो जाने ॥
जितना दिल ने तुझे याद किया,
उतना जग ने बदनाम किया ।
बदनामी का फल क्या पाया हैं,
यह मैं जानू या वो जाने ॥
तेरे दिल ने दिल दीवाना किया,
मुझे इस जग से बेगाना किया ।
मैंने क्या खोया क्या पाया हैं,
यह मैं जानू या वो जाने ॥
मिलता भी है वो मिलता भी नहीं,
नजरो से मेरी हटता भी नहीं ।
यह कैसा जादू चलाया है,
यह मैं जानू या वो जाने ॥
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS