Hai Maa Mujhko Aisa Ghar De Jisme Tumhara Mandir Ho (Mata Ke Bhajan) Download With Lyrics - हे माँ मुझको ऐसा घर दे
हे माँ मुझको ऐसा घर दे
Hai Maa Mujhko Aisa Ghar De Jisme Tumhara Mandir Ho
________________________________________________________________________
LYRICS
हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो।
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ....
जय जय माँ, जय जय माँ....
इक कमरा जिसमे तुम्हारा आसन माता सजा रहे,
हर पल हर छिन भक्तो का वहां आना जान लगा रहे।
छोटे बड़े का माँ उस घर में एक सामान ही आदर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो॥
इस घर से कोई भी खाली कभी सवाली जाए ना,
चैन ना पाऊं तब तक दाती जब तक चैन वो पाए ना।
मुझको दो वरदान दया का, तुम तो दया का सागर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो॥
________________________________________________________________________
Watch Online
हे माँ मुझको ऐसा घर दे,
जिसमे तुम्हारा मंदिर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो।
हे माँ, हे माँ, हे माँ, हे माँ....
जय जय माँ, जय जय माँ....
इक कमरा जिसमे तुम्हारा आसन माता सजा रहे,
हर पल हर छिन भक्तो का वहां आना जान लगा रहे।
छोटे बड़े का माँ उस घर में एक सामान ही आदर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो॥
इस घर से कोई भी खाली कभी सवाली जाए ना,
चैन ना पाऊं तब तक दाती जब तक चैन वो पाए ना।
मुझको दो वरदान दया का, तुम तो दया का सागर हो,
ज्योत जगे दिन रैन तुम्हारी,
तुम मंदिर के अन्दर हो॥
________________________________________________________________________
Watch Online
COMMENTS